Haridwar Viral News मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक गुजरात का छात्र भी शामिल तलाश जारी

Haridwar Viral News मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक गुजरात का छात्र भी शामिल तलाश जारी

Haridwar Viral News हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक मदरसे में पढ़ने वाले चार नाबालिग छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। छात्रों के एक साथ गायब होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्राप्त तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, अलावलपुर पथरी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका 15 वर्षीय बेटा और उसके तीन साथी दोस्त 14 दिसंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे बिना किसी को बताए घर से चले गए। ये सभी छात्र मदरसे में हाफिज का कोर्स कर रहे थे।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक गुजरात का छात्र भी शामिल तलाश जारी
Haridwar Viral News मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक गुजरात का छात्र भी शामिल तलाश जारी

चारों छात्रों के एक साथ लापता होने के बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी गहन खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि चारों बच्चे उसी दिन शाम करीब 3:30 बजे ऐथल रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार होकर कहीं चले गए हैं।

पुलिस ने बताया कि मदरसे में चारों छात्र हाफिज का कोर्स कर रहे थे। इनमें 13 साल का शेख मोहम्मद समीर डेढ माह पहले गुजरात के गांधीनगर से आया था। समीर के मामा का घर अलावलपुर में ही है। वहीं एक छात्र अदनान बहादराबाद के भारापुर भौंरी गांव का है कि जबकि दो छात्र बिलाल और आदिश दोनों अलावलपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया​ कि समीर का मन नहीं लग रहा था ऐसी बात सामने आई है। सभी रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए नजर आए हैं।

Share News