Saharanpur Murder Case शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका उमा की निर्मम हत्या, निकाह से पहले प्रेमी बिलाल दबोचा

Saharanpur Murder Case शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका उमा की निर्मम हत्या, निकाह से पहले प्रेमी बिलाल दबोचा

Saharanpur Murder Case पति से अलग रह रही 30 साल की महिला उमा की हत्या करने के आरोपी प्रेमी बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उमा की सर कटी लाश सात दिसम्बर को यमुनानगर हरियाणा के जंगलों में मिली थी और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पुलिस का दावा है कि उमा सहारनपुर में अपने पति से अलग रह रही थी और करीब दो साल से पहले बिलाल के संपर्क में आई थी।

उमा बिलाल पर शादी का दबाव बना रही थी जबकि बिलाल का निकाह कहीं ओर होना था। शादी से एक सप्ताह पहले बिलाल बहाने से उमा को बाहर लाया और उसकी हत्या कर दी। उमा की पहचान छुपाने के​ लिए सिर काट दिया और उसे कहीं ओर फेंक दिया। पुलिस ने सिर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बिलाल को रविवार को तब गिरफ्तार किया जब उसकी बारात जाने वाली थी।

Saharanpur Murder Case

Saharanpur Murder Case शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका उमा की निर्मम हत्या, निकाह से पहले प्रेमी बिलाल दबोचा
Saharanpur Murder Case शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका उमा की निर्मम हत्या, निकाह से पहले प्रेमी बिलाल दबोचा

क्या है पूरा मामला
घटना यूपी के सहारनपुर उत्तर प्रदेश के नकुड थाना क्षेत्र के टिडोली गांव की है। यहां रहने वाला बिलाल का संपर्क दो साल पहले गंगोत्री कॉलोनी में रहने वाली उमा से हुआ था। उमा अपने पति से अलग होकर यहां रह रही थी। उमा के एक बेटा भी है जो अपने पिता के साथ ही रहता है।
पेशे से टैक्सी ड्राइवर बिलाल अक्सर उमा से मिलता था और उसका खर्चा भी उठाता था। इस बीच बिलाल की शादी तय हो गई और 14 दिसम्बर को उसकी बारात जानी थी। वहीं दूसरी ओर उमा बिलाल पर शादी का दबाव बना रही थी। लिहाजा शादी में बाधा बन रही उमा को हटाने के लिए बिलाल ने एक सप्ताह पहले छह दिसम्बर को उसे अपने साथ यमुनानगर ले गया और वहां उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका गला रेत दिया।

सिर कटी लाश से फैली सनसनी, ऐसे हुआ खुलासा
7 दिसंबर को प्रतापनगर क्षेत्र में एक गांव बहादुरपुर के पॉपुलर की नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पुलिस के लिए ये ब्लाइंड मर्डर था। इस बीच पुलिस को घटना स्थल पर एक कार के होने के सबूत मिले और लंबी जांच के बाद पुलिस बिलाल तक पहुंची। Saharanpur Murder Case

महिला का सिर व कपड़े बरामद
महिला के सिर को हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद कर लिया गया है। हत्या के बाद बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। सिर बरामद करने के बाद पुलिस बिलाल को लेकर कलेसर जंगल के लाल ढांग क्षेत्र पहुंची। वहां उसके कपड़े व शाल बरामद की। जिस हथियार से उमा का सिर काटा था, वह बरामद करना बाकी है। Saharanpur Murder Case

Share News