Haridwar Viral News पति के पास शादी में जाने के नहीं थे पैसे, नवविवाहिता ने लगाई फांसी

20251208 171526
शेयर करें !

Haridwar Viral News

हरिद्वार. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रविवार की रात को एक नवविवाहिता द्वारा पंखे से लटककर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अंजली शर्मा पत्नी जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। मृतका के ससुर ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

​ क्या है पूरा मामला

​धर्मेंद्र शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी गली नंबर ए 4, टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने रविवार को कोतवाली रानीपुर में आकर सूचना दी कि उनकी बहू अंजली शर्मा (पत्नी जितेंद्र शर्मा) ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, चेतन 21 में नियुक्त कर्मगण का0 अजीत और सुमित जुयाल, तथा महिला का0 मोनिका तुरंत मौके पर पहुंचे।पुलिस को मौके पर मृतका के ससुर धर्मेंद्र शर्मा के अलावा सास लता देवी, चाची सास मीरा देवी, और मृतका की ननदें खुशबू एवं सपना मौजूद मिलीं।

चाचा के लड़के की शादी में ना जा पाने का था मलाल, आर्थिक तंगी बनी कारण

​मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी इस विवाद की वजह बनी। 6 दिसंबर को अंजली के चाचा के लड़के की शादी चंदौसी में थी, लेकिन मृतका का पति जितेंद्र शर्मा आर्थिक तंगी के कारण पत्नी के साथ शादी समारोह में नहीं जा पाया। ​इस बात को लेकर कल रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। ​परिजनों के अनुसार, ससुर धर्मेंद्र शर्मा ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया था, जिसके बाद उन्होंने साथ में खाना भी खाया था।

​कुछ देर बाद मृतका के पति जितेंद्र शर्मा भी घर पहुंचे, जो किराए की गाड़ी चलाने की बात कह रहे थे। उन्होंने भी पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मायके की शादी में न जाने के कारण नाराज थी और उनकी आज दिन में भी वीडियो कॉल पर बात हुई थी। पुलिस जांच में जुटी।