25 हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी मोहाली से गिरफ्तार: हरिद्वार पुलिस और STF का सफल ऑपरेशन-

20251207 194501 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

सनसनीखेज खुलासा: डेढ़ साल से फरार ₹25,000 का इनामी दुष्कर्मी मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार

​हरिद्वार/देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) और हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पिछले करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक शातिर और ₹25,000 के इनामी अपराधी को संयुक्त ऑपरेशन के तहत मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी कानून से भाग रहे अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है।​

घटना और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज​

मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है। वर्ष 2024 में एक शिकायतकर्ता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 206/24 धारा 376(3) भादवि और 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान इस जघन्य अपराध में आरिफ पुत्र कल्लू का नाम सामने आया।​

महत्वपूर्ण तथ्य: भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) दुष्कर्म के उन मामलों से संबंधित है जिनमें पीड़िता 16 वर्ष से कम आयु की होती है, जो इसे और भी संगीन अपराध बनाता है। वहीं, पोक्सो एक्ट (POCSO Act) नाबालिगों को यौन अपराधों से बचाने के लिए एक सख्त कानून है।​

डेढ़ साल से चल रहा था फरार, ईनाम और कुर्की की कार्रवाई​आरोपी आरिफ (उम्र 24 वर्ष, निवासी कानपुर, उ0प्र0) घटना के बाद से ही लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। कोतवाली रानीपुर की पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर कई बार दबिशें दीं और उसकी तलाश में व्यापक सुरागरसी की, लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब रहा।​कानून की गिरफ्त से लगातार दूर रहने के कारण, पुलिस प्रशासन ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए सख्त कदम उठाए। पहले आरोपी के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई, और बाद में उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उस पर ₹25,000 का नकद ईनाम घोषित किया गया था।​

एस.टी.एफ. देहरादून और रानीपुर पुलिस का सफल संयुक्त ऑपरेशन​इस हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए, हरिद्वार पुलिस ने उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) देहरादून से सहयोग मांगा।​S.T.F. टीम ने अत्याधुनिक तकनीक और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अपराधी आरिफ की लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया।

गहन पतारसी और सुनियोजित रणनीति के परिणामस्वरूप, आज दिनांक 07.12.2025 को एस.टी.एफ. देहरादून और रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को उसके छिपने के स्थान मोहाली, पंजाब से धर दबोचा।