हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, रिटायर्ड वायुसैनिक की गोली मारकर हत्या, शादी में जा रहे थे पिता पुत्र, जिसे लिफ्ट दी उसने ही मारी गोली

Man woman found dead in Carड्राइवर और महिला का शव कार में मिला, शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, क्या है मामला
शेयर करें !

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना एक पूर्व वायुसैनिक की मौत का कारण बन गया। बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी पर देर रात कार सवार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का बेटा कार चला रहा था और उसी के सामने पिता की हत्या कर आरोपी फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, कनखल स्थित जमालपुर (जेवीजी कॉलोनी) निवासी भगवान सिंह, जो भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त थे, शुक्रवार देर रात अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ कार से रोशनाबाद जा रहे थे। उन्हें वहां किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था। कार बेटा यशपाल चला रहा था और भगवान सिंह आगे की सीट पर बैठे थे।

​रास्ते में ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल के पास उन्होंने एक अनजान युवक को लिफ्ट दी। वह युवक कार की पिछली सीट पर बैठ गया। जैसे ही कार बहादराबाद थाना क्षेत्र में रानीपुर झाल के पास पहुंची, पीछे बैठे युवक ने अचानक देसी तमंचा निकाला और भगवान सिंह की दाहिनी कनपटी पर सटाकर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही भगवान सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बेटे के सामने पिता का कत्ल, आरोपी फरार

गोली की तेज आवाज सुनते ही कार चला रहे बेटे यशपाल के हाथ-पांव फूल गए और उसने घबराहट में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। कार रुकते ही, इससे पहले कि यशपाल कुछ समझ पाता, हत्यारा कार का दरवाजा खोलकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

​घटना के बाद बदहवास यशपाल ने तुरंत परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने की नाकाबंदी, तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। रानीपुर झाल, ज्वालापुर, सिडकुल बाइपास और नेशनल हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल गया।

इन एंगल्स पर हो रही जांच

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस कई एंगल्स पर जांच कर रही है:

  1. ​क्या यह लूट के इरादे से की गई हत्या थी?
  2. ​क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश या पारिवारिक कलह है?
  3. ​क्या लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति पहले से रेकी कर रहा था?

​पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।