Uttarakhand Viral News चमोली के देवाल-बेराधार मोटर मार्ग पर सडक किनारे नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चे का सिर्फ सर बरामद हुआ जबकि उसका धड गायब था। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। आसपास के इलाकों से सभी गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
Uttarakhand Viral News

चमोली पुलिस के अनुसार बच्चे का सिर मिला है। शरीर का केवल सिर ही मिला, धड़ का पता नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। अभी तक और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस के अनुसार सूचना ग्राम प्रहरी ने देवाल चौकी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बच्चा किसका है और बच्चे का सिर्फ सर यहां कैसे आया इसकी जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है।



