Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर गरजा। उपाध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद आईएएस सोनिका अब तक पंद्रह से अधिक अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाने का आदेश दे चुकी हैं। वहीं कॉलोनियों को बचाने का कोई जतन, संपर्क, पहुंच और साधन काम नहीं आ रहे हैं। इसके चलते अवैध कॉलोनी बनाकर मोटा मुनाफा कमाने वाले डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।
Property in Haridwar
इन दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
एचआरडीए ने अरविंद त्यागी/हितबद्ध व्यक्ति, शमशान घाट मुर्गा फार्म के बराबर में इक्कड़ सराय रोड, हरिद्वार में स्थित अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण टीम ने बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही साथ आज विपक्षी लिद व शफाद कोयला गोदाम के पास चोली भगवानपुर में लगभग 09- 10 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
Property in Haridwar

अब तक पंद्रह अवैध कॉलोनी ध्वस्त
वहीं एचआरडीए अब तक पंद्रह से अधिक अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर चुका है। इससे प्रोपर्टी डीलरों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं एचआरडीए की उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका ने सभी निवेशकों और उपभोक्ताओं से अपील की है कि एचआरडीए से मानचित्र स्वीकृत कराने वाली कॉलोनियों में ही निवेश करें। अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें।



