पथरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। पिता की मामूली डांट से नाराज़ होकर 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Haridwar Viral News

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि किशोरी को उसके पिता ने मंगलवार दोपहर किसी बात को लेकर डांट दिया था। इससे किशोरी इतना परेशान हुई कि उसने खुदकशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


