Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप

Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप HRDA VC Ias Sonika
शेयर करें !

Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी है। सोमवार को रुड़की क्षेत्र की दो अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया। इससे पहले एचआरडीए हरिद्वार और रुडकी की नौ अवैध कॉलोनियों को जमीदोंज कर चुका है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है।

Property in Haridwar

इन कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
खानपुर रोड भगवानपुर में श्री सौरभ पाल शिव धर्मकांटा के सामने लगभग 7-8 बीघा अनाधिकृत कालोनी का निर्माण एवं विकास किया जा रहा है, प्रश्नगत निर्माण के संबंध में वाद संख्या-एच0आर0डी0ए0/एल0/0145/2023 योजित है, जो विचाराधीन है।

Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप HRDA VC Ias Sonika
Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप HRDA VC Ias Sonika


धनौरी मार्ग शमशान घाट से आगे भगवानपुर में श्री जाॅनी द्वारा लगभग 10-12 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर अनाधिकृत रूप से कालोनी निर्माण व विकास कार्य करने के कारण वाद संख्या-एच0आर0डी0ए0/एल0/012/2024 योजित है।
उक्त अनाधिकृत निर्माण एवं विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार स्थल पर ध्वस्त किया गया तथा मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गई कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य न करें।