हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’: 24 घंटे में झपट्टामार गिरोह ढेर, रुड़की में ‘कालनेमि’ पर एक्शन और कलियर कनेक्शन वाला नशा तस्कर दबोचा!​

20251123 132606 COLLAGE
शेयर करें !

हरिद्वार पुलिस का एक्शन: झपट्टामार, नशा तस्कर और संदिग्ध ‘कालनेमि’

अतीक साबरी:-

गिरफ्तार​SSP हरिद्वार के नेतृत्व में ज़िले में क्राइम पर कड़ा प्रहार; तीन थानों में बड़ी कार्रवाई​

हरिद्वार, [23 नवंबर 2025] – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के मार्गदर्शन में, ज़िला पुलिस ने अपराध और मादक पदार्थों के विरुद्ध अपने अभियान को तेज़ कर दिया है। पिछले 24 घंटों में, रानीपुर कोतवाली, थाना भगवानपुर और कोतवाली रुड़की में बड़ी कार्रवाई करते हुए झपट्टामार गिरोह के दो सदस्य, एक नशा तस्कर और चार संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025’ को सफल बनाने के संकल्प को दर्शाती है।​

कोतवाली रानीपुर: 24 घंटे में दबोचे गए मोबाइल झपट्टामार​रानीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने महज 24 घंटे के भीतर एक मोबाइल छीनने की घटना का पर्दाफाश किया।

घटना का विवरण:दिनांक 21.11.2025 को वादी अमरचन्द्र द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 20.11.2025 को बैरियर नं० 06 के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उनका POCO मोबाइल फोन छीन लिया था। इस पर तत्काल मु0अ0सं0 466/25 पंजीकृत किया गया।​

पुलिस कार्रवाई: SSP हरिद्वार के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सुरागरसी, पतारसी और गहन CCTV फुटेज विश्लेषण का सहारा लिया। कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि 22.11.2025 की देर रात, मुखबिर की सूचना पर जमालपुर नहर पटरी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।​

पूछताछ और बरामदगी:पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए छीना-झपटी करते हैं। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी समीर ने मोबाइल की सिम को गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया एक अदद मोबाइल फोन POCO मार्का बरामद किया है। दोनों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।गिरफ्तार आरोपी (रानीपुर) उम्र पताप्रवेज पुत्र शमशाद 19 वर्ष जमालपुर खुर्द, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वारसमीर पुत्र मोहम्मद अली 20 वर्ष गांधी आश्रम, स्योहारा, बिजनौर (उ.प्र.)

================================

थाना भगवानपुर: 113 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार​हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में भगवानपुर पुलिस ने एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।​

गिरफ्तारी:दिनांक 12.11.2025 को, थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने दौराने चेकिंग एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 113 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

​पंजीकृत अभियोग:आरोपी के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 406/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी (भगवानपुर) बरामदगी पतानसीम पुत्र मंजूरा 113 ग्राम अवैध चरस निवासी पिरान कलियर हरिद्वार!

=========================

कोतवाली रुड़की: ऑपरेशन कालनेमि के तहत 4 संदिग्ध दबोचे​कोतवाली रुड़की पुलिस ने अपने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत आज (23-11-2025) को बड़ी कार्रवाई की।​

कार्रवाई:पुलिस टीम ने 04 संदिग्ध व्यक्तियों को 172 BNSS में दबोचा। इन सभी संदिग्धों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। यह ऑपरेशन ज़िले में बाहरी और आपराधिक तत्वों की पहचान कर उन पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है।गिरफ्तार संदिग्ध (रुड़की) पतानफीस पुत्र रफीक खालापार, मुजफ्फरनगरशाहनवाज पुत्र शरीफ छिरादन, सहारनपुर (उ.प्र.)यामीन पुत्र वकीरूद्दीन कस्बा टिकरी, बागपत (उ.प्र.)पिंकी पुत्र तिलक राम छगामाजरी, भगवानपुर, हरिद्वार