Haridwar Viral News फर्जी अस्पतालों के खिलाफ चल रहे अभियान में चौंकाने वाले खलासे हुए हैं। कई निजी अस्पताल डॉक्टरों की फर्जी तैनाती दिखा कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यही नहीं डॉक्टरों के दस्तावेजों का प्रयोग कर मरीजों की सेहत से खिलवाड किया जा रहा है। सीएमओ हरिद्वार ने इंडियन मेडिकल एसोसिशन की हरिद्वार और रुडकी इकाई को पत्र लिखकर निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों से शपथ पत्र देने का आग्रह किया है।
क्या है पूरा मामला
निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही थी। पिछले दिनों पांच प्रसूताओं की भी मौत हो चुकी है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग निजी असपतालों में निरीक्षण कर रहा है। अब तक दर्जनों अस्पतालों को सील किया जा चुका है। छापों के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इनके अनुसार निजी अस्पताल अच्छे डॉक्टरों की फर्जी तैनाती दिखा रहे हैं जबकि असल में ये डॉक्टर उन अस्पतालों में सेवाएं दे ही नहीं रहे हैं।
Haridwar Viral News

मरीज डॉक्टरों का नाम पढकर अस्पताल में आते हैं लेकिन डॉक्टरों का फर्जी तैनाती और दस्तावेज प्रयोग कर उनका इलाज किया जा रहा है। जो एक गंभीर प्रकृति का अपराध है। इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए सीएमओ कार्यालय की ओर से आईएमए की हरिद्वार और रुड़की इकाई को पत्र लिखा गया है।
डॉक्टरों को देना होगा शपथ पत्र
सीएमओ डा. आरके सिंह ने बताया कि एक ही डॉक्टर के दस्तावेज कई अलग अलग अस्पतालों में पाए गए हैं। जबकि निरीक्षण के दौरान डॉक्टर उन अस्पतालों में अनुपस्थित पाए गए हैं। यह स्थिति स्पष्ट करती है कि अस्पताल स्वामी/प्रबंधक, डॉक्टरों की वास्तविक तैनाती के बिना ही, उनके अभिलेखों का दुरुपयोग करके चिकित्सालय का संचालन कर रहे हैं। इसलिए सभी डॉक्टरों से जिन जिन अस्पतालों में सेवाएं दी जा रही है उनसे शपथ पत्र मांगा गया है।


