ट्रेन के आगे लेटकर युवक ने किया ख़ुदकुशी: शरीर दो हिस्सों में कटा, दर्दनाक वीडियो वायरल-

Screenshot 20251116 191725.Google2
शेयर करें !

ट्रेन के आगे लेटकर युवक ने किया सुसाइड, दो हिस्सों में कटा शरीर

अतीक साबरी:

-​मोतीचूर उत्तम बस्ती: मोतीचूर उत्तम बस्ती के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस आत्महत्या की घटना में युवक का शरीर दो हिस्सों में कट गया। घटना का एक हृदय विदारक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान निर्मल पुत्र राम सिंह, निवासी मिठनपुर, बिजनौर के रूप में हुई है।​

घटनास्थल:

मोतीचूर उत्तम बस्ती के पीछे रेलवे ट्रैक।​मृतक की पहचान: निर्मल (पुत्र राम सिंह), निवासी मिठनपुर, बिजनौर।​

स्थिति: ट्रेन से कटने के कारण शरीर दो हिस्सों में विभाजित।​सूचना: स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।​स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद जीआरपी/स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।​घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।