अतीक साबरी।
Haridwar Viral News हरिद्वार की पथरी पुलिस ने नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनके कब्जे से 744 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। दोनों पुलिस की निगाहों से बचने के लिए स्कूल ड्रैस में नशा तस्करी करते थे। वहीं दूसरी ओर दोनों को नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर की तलाश शुरु कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र कनखल के एक बड़े निजी कॉलेज से नर्सिंग कर रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में अभी कोई बात नहीं की है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि फेरुपुर चौक क्षेत्र में की गई चेकिंग के दौरान, बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 744 अवैध नशीले DICYLOMINE TRAMADOL कैप्सूल बरामद हुए।
Haridwar Viral News

ये हैं दोनों आरोपी, निजी कॉलेज से कर रहे नर्सिंग
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र शमीम (निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी, को0 लक्सर) और अनस पुत्र मुनीफ अहमद (निवासी जसोदरपुर, को0 लक्सर) के रूप में हुई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों आरोपी एक निजी कॉलेज में नर्सिंग 2nd Year के छात्र हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये छात्र पुलिस की नजर से बचने के लिए कॉलेज यूनिफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे।
ये सस्ते दामों पर कैप्सूल खरीदकर महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि इन छात्रों से पूछताछ में कुछ अन्य ड्रग पैडलर के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगातार जुटी हुई है।




