सरकटी लाश नाले में महिला की सर कटी लाश की पहले को यूपी की नोएडा पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या अवैध संबंध और ब्लेकमेलिंग के चलते हुई थी। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान प्रीति यादव के तौर पर हुई है जिसका शव नोएडा के सेक्टर 108 में नाले में छह नवंबर को मिला था। महिला का गला काटा गया था और पहचान छुपाने के लिए हाथों के पंजे भी काट दिए गए थे।
आरोपी की मां की सहेली थी प्रीति
नोएडा पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि हजारों कैमरों की छानबीन करने के बाद एक बस संदिग्ध मिली जिसके चालक मोनू सिंह निवासी बरौला यूपी तक पुलिस पहुंची। मोनू ने बताया कि प्रीति उसके घर के पास ही रहती थी और प्रीति मोनू की मां के साथ एक जींस फैक्ट्री में काम करती थी और इसके चलते प्रीति का घर भी आना जाना हो गया।
सरकटी लाश
मां की सहेली से बनाए अवैध संबंध
मोनू ने बताया कि घर आने जाने के दौरान उसके प्रीति यादव से अवैध संबंध बन गए और दोनों अक्सर हमबिस्तर होने लगे। वहीं दूसरी ओर प्रीति ने मोनू को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। प्रीति मोनू से पांच लाख रुपए मांग रही थी। इसको लेकर दोनों में झगडा होने लगा।

मोनू की बेटियों सें धंधा कराने की बात कही
मोनू ने बताया कि प्रीति ने कई बार उसकी बेटियों से अनैतिक काम कराने के लिए कहा था, जिसको लेकर मोनू को गुस्सा था और मोनू ने प्रीति को बस में बुलाया और वहां उसका गला काट दिया। पहचान छुपाने के लिए उसके दोनों हाथों के पंजों को भी काट दिया। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने मोनू की निशानदेही पर गाजियाबाद से सिर, बालों और हाथों के पंजों के अवशेष भी बरामद किए हैं। सरकटी लाश की पहेली सुलझी



