रोडवेज बस की चपेट में आने से बेटी की मौत, पिता और भाई गंभीर रूप से घायल!
Ateeq sabri:-
हरिद्वार/बिजनौर: हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहाँ श्यामपुर के पास पीली नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में युवती के पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर के कडच्छ के रहने वाले नरेंद्र, उनके बेटे आशु और बेटी सिम्मी बिजनौर से लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृतक: सिम्मी घायल: पिता नरेंद्र और भाई आशुहादसे का स्थान: श्यामपुर में पीली नदी के पास, हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे।परिजन: सभी ज्वालापुर के कडच्छ के निवासी हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायलों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।इस हादसे से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध होते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। क्या आप दुर्घटना के स्थान श्यामपुर के बारे में और जानकारी चाहते हैं?


