अब खेलेगा हरिद्वार हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी हरिद्वार ने मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। पहले चरण में सौ ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाने पर काम शुरु कर दिया गया है। इसके लिए जमीन का भी चयन हो गया है। जल्द ही मिनी स्टेडियम बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा।
क्या—क्या होगा
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम डेवलप करने की योजना पर काम शुरु कर दिया गया है। इसके लिए सरकारी जमीन पर विभिन्न खेलों के लिए निर्माण किया जाएगा। इनमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्स क्रिकेट, टेनिस, खो खो आदि के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पहले चरण में सौ ग्राम सभाओं में होगा काफ
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि ग्राम सभा की खाली पड़ी या जिन जमीनों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, उसे खाली कराकर वहां खेलों के लिए मैदान बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए पचास ग्राम पंचायतों में जमीनों के चयन का काम शुरु कर दिया गया है। जबकि बाकी की जगह जमीन चयन का काम किया जा रहा है।
नशे और मोबाइल की लत से मिलेगा छुटकारा
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मिनी स्टेडियम होने से जहां एक ओर युवाओं को नशे की लत से निजात मिल पाएगी वहीं बच्चों को भी मोबाइल से दूरी बनाने में मदद मिलेगी। इससे युवाओं की सेहत भी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण ग्राम सभा ही करेगी और इसकी देखरेख के लिए प्रत्येक मिनी स्टेडियम में केयर टेकर रखा जाएगा और कैमरे भी लगाएं जाएंगे।



