डिप्रेशन ने ली होनहार छात्रा की जान: लक्सर की दिव्यांजलि की दुखद मौत
अतीक साबरी:-
हरिद्वार/लक्सर: लक्सर की एक होनहार छात्रा दिव्यांजलि की जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के दौरान हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। यह हृदय विदारक घटना सामने आने के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली छात्रा दिव्यांजलि ने अपने घर में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
गंभीर हालत में उसे तत्काल हरिद्वार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और छात्रा की मौत के पीछे के असल कारणों का पता लगाने में जुटी है।यह घटना उन परिवारों के लिए एक दर्दनाक सबक है जहाँ बच्चे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
पुलिस अब दिव्यांजलि के दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस वजह से इतनी प्रतिभाशाली छात्रा ने इतना बड़ा कदम उठाया।




