पिरान कलियर: दो बाइकों की टक्कर में बुलेट सवार की मौत

Screenshot 20251104 175029.Google2 1
शेयर करें !

पिरान कलियर: दो बाइकों की टक्कर में बुलेट सवार की मौत

अतीक साबरी:-​पिरान कलियर। इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर बीती देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बुलेट सवार राजीव (36 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई है।​

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीती देर शाम की है। बुलेट सवार राजीव हरिद्वार से भगवानपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही CT 100 बाइक सवार एक युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से बुलेट सवार राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए।

​दुर्घटना की सूचना मिलने पर इमलीखेड़ा और धनौरी पुलिस मौके पर पहुँची और घायल राजीव को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।​

कलियर एसओ रविन्द्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि उपचार के दौरान राजीव की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।