सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता! 6.52 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अतीक साबरी:-
थाना सिडकुल (हरिद्वार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के ‘नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान’ को सिडकुल पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता दिलाई है। थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए, पुलिस टीम ने 6.52 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
🚨 मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, NDPS एक्ट में केस दर्ज
थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा को जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार दबिशें जारी रखीं।
दिनांक 07/11/2025 को पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध स्मैक लेकर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, गठित टीम ने विशाल कुमार (पुत्र हरिराम, निवासी- बिजनौर, यूपी, हाल पता- रावली महदूद, सिडकुल) को धर दबोचा।
बरामदगी: आरोपी विशाल कुमार के कब्जे से 06.52 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की गई है।कानूनी शिकंजा: आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।हरिद्वार पुलिस का यह कदम देवभूमि को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
🛡️ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:उप निरीक्षक इंद्रजीत राणाहेड कांस्टेबल सुनील सैनीकांस्टेबल प्रदीप कुमार


