Haridwar News पंजाब की छात्रा के साथ हरिद्वार मोती बाजार के एक होटल में रेप का मामला सामने आया है। पीडिता नर्सिंग की छात्रा है और आरोपी दुष्कर्मी उसका दोस्त है और दोनों की शादी तय हो गई थी। पीडिता ने पंजाब में मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी जांच हरिद्वार पुलिस को सौंपी गई है।
क्या है पूरा मामला
कालका निवासी एक युवती ने दलविन्द्र शर्मा नामक युवक पर शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने, रिश्ता तोड़ने और उसके चरित्र पर झूठे आरोप लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद कालका पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शून्य (Zero) एफआईआर दर्ज कर केस को हरिद्वार पुलिस को ट्रांसफर किया है, क्योंकि घटना का स्थान हरिद्वार बताया गया है।
Haridwar News

पीडिता का आरोप है कि दलविंद्र से उसका शगुन भी हो गया था और शादी से पहले वो उसे हरिद्वार लाया जहां उसने उसकी मर्जी के बिना ही रेप किया। यही नही इसके बाद आरोपीय युवक ने उससे किनारा शुरु कर दिया और उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। पीडिता का फोन उठाना बंद कर दिया और उसे गालियां दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


