मौत के मुंह से लौटा नाबालिग: ‘थिनर बम’ ने झुलसाया
अतीक साबरी:-हरिद्वार/मंगलौर: मंगलौर में एक हार्डवेयर की दुकान पर कथित रूप से खतरनाक लापरवाही के कारण एक भयावह हादसा सामने आया है। एक नाबालिग को थिनर से भरे ड्रम को पकड़ने के लिए बुलाया गया था, लेकिन ड्रम काटने के दौरान उसमें हुए विस्फोट से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया, जिसने पीड़ित परिवार के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।
🔴 घटना का क्रोनोलॉजी: लापरवाही का ‘थीनर बम’
तहरीर के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2025 को शाम 5:30 बजे, अम्बेडकर कॉलोनी लंढौरा निवासी नाबालिग कन्हैया को हार्डवेयर दुकानदार अरूण ने बुलाया। दुकानदार कथित तौर पर थिनर से भरे ड्रम को काटने की तैयारी कर रहा था। कन्हैया को ड्रम पकड़ने के लिए कहा गया। जैसे ही अरूण ने ड्रम काटना शुरू किया, उसमें गैस बनने के कारण आग लग गई और सारा ज्वलनशील पदार्थ नाबालिग के ऊपर गिर गया।
🏥 इलाज में लाखों खर्च, आरोपी की ‘मानवता’ गायब
पीड़ित की मां, श्रीमती रोशन ने बताया कि उनका बेटा वर्तमान में देहरादून के प्रकाशदीप हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना को अरूण की घोर लापरवाही से घटी है, लेकिन इतने दिनों बाद भी आरोपी ने न तो बच्चे का हाल पूछा और न ही इलाज में कोई मदद की। उन्होंने कहा कि इलाज की दौड़-भाग के कारण वे तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके थे।
🚨 पुलिस से गुहार: ‘गरीब का इंसाफ’ दिलवाओ
पीड़ित परिवार ने 4 नवंबर 2025 को मंगलौर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी अरूण के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। परिवार का आरोप है कि अरूण ने न सिर्फ खतरनाक तरीके से काम किया, बल्कि घटना के बाद अपनी दुकान बंद कर फरार हो जाना भी उसके अपराध को साबित करता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




