Hridwar:-उधार न चुकाना पड़े इसलिए की गई हत्या! डंडे से पीट-पीटकर युवक को मारा, आरोपी गिरफ्तार

20251103 133226 COLLAGE
शेयर करें !

दुकान का उधार मांगा तो कर दी हत्या! पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को दबोचा​

अतीक साबरी:-

झबरेडा (हरिद्वार): हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। झबरेडा थाना क्षेत्र में दुकान का पुराना उधार और मजदूरी के पैसे मांगने पर एक युवक की बेसबॉल के डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

​घटना का विवरण

​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को संजय पुत्र अतर सिंह ने थाना झबरेडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भतीजे विकास पुत्र मांगेराम (निवासी झबरेडी कलां) ने अभियुक्तगण मोहित, रोहित उर्फ गोपी और राजकुमार उर्फ राजू से अपनी दुकान के सामान और पुराने उधार के पैसे मांगे थे।​पैसों की मांग पर अभियुक्तों ने गाली-गलौज करते हुए विकास पर हमला कर दिया। मुख्य अभियुक्त रोहित उर्फ गोपी ने विकास के सिर पर डंडे से जानलेवा वार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।​

उपचार के दौरान मौत, हत्या की धाराएं लगीं.

​परिजनों द्वारा विकास को तत्काल रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे एम्स, ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, दिनांक 01 नवंबर 2025 को उपचार के दौरान चोटों के कारण विकास की मृत्यु हो गई।​मृत्यु होने के बाद, पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा संख्या 319/25 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं को तरमीम करते हुए इसे हत्या के अपराध में बदल दिया।​

योजना बनाकर की गई हत्या​

पूछताछ में यह सामने आया कि आकाश और मृतक विकास द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर अभियुक्तों ने इसे अपनी बेइज्जती समझा और रंजिश पाल ली। तीनों अभियुक्तों (राजकुमार, मोहित और रोहित) ने आपस में यह योजना बनाई थी कि यदि उन्होंने दोबारा पैसे मांगे तो उन्हें ठिकाने लगा दिया जाएगा।​30 अक्टूबर 2025 को जब आकाश और विकास ने फिर पैसे मांगे, तो रोहित ने अपने पिता राजकुमार और भाई मोहित के साथ मिलकर डंडे लिए और उन पर हमला कर दिया। रोहित ने जान से मारने की नीयत से विकास के सिर पर वार किया।​

ऐसे हुई गिरफ्तारी

​वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, थाना अध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कुशल सुरागरसी और पतारसी करते हुए मुख्य अभियुक्त रोहित उर्फ गोपी पुत्र राजकुमार उर्फ राजू को उसके मामा के गांव नियामतपुर, थाना खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

​गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा और घटना के दौरान पहनी खुनालूदा कमीज भी बरामद कर ली है।​बरामदगी:​घटनास्थल से खुनालूदा फर्श के टुकड़े​घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा​अभियुक्त द्वारा पहनी शर्ट और मृतक की कमीज​गिरफ्तार अभियुक्त:​रोहित उर्फ गोपी पुत्र राजकुमार उर्फ राजू (निवासी ग्राम झबरेडी कलां)