हरिद्वार: प्रेमिका के मंगेतर ने रची खूनी साज़िश!गंगनहर पुलिस ने आश मौहम्मद हत्याकांड का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रेम त्रिकोण और बदले की आग: रिश्ते में अड़चन बनी जान की कीमत
अतीक साबरी:-रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र में हुए आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य वांछित हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग को रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात का विवरण और पुलिस कार्रवाई
रामपुर निवासी मौहम्मद इसरार ने 27 अक्टूबर 2025 को गंगनहर कोतवाली में अपने पुत्र आश मौहम्मद की गुमशुदगी और बाद में हत्या की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे को 26/10/2025 की शाम करीब 7 बजे अस्तग नाम के युवक ने फोन करके बुलाया था। अगले दिन उन्हें पता चला कि अस्तग ने अपने भाई के साथ मिलकर आश मौहम्मद की पहले गला दबाकर हत्या की, और फिर उसे हाजी शमशाद के गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया, ताकि वह जिंदा न बचे।
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु0अ0स0 537/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इंस्टाग्राम से बुलावा, मंदिर पर मुलाकात और खूनी अंजाम
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग (उम्र 20 वर्ष) ने बताया कि उसका रिश्ता अपनी पसंद की एक लड़की से तय हो गया था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी मंगेतर का पहले आश मौहम्मद से प्रेम-प्रसंग था। अस्तग ने जब अपनी मंगेतर से बात की, तो उसने इस संबंध को खत्म करने की बात कही।बदले की भावना से प्रेरित अस्तग ने 26.10.2025 को रात के वक्त मृतक आश मौहम्मद को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गांव में डांडी स्थित मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया।मुलाकात: दोनों ने वहां बैठकर पहले सुलफा (नशा) पीया।बहस: नशे के बाद बातचीत शुरू हुई तो मृतक आश मौहम्मद ने अस्तग को रिश्ता तोड़ने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
हत्या: इस बात पर दोनों में गुत्थम-गुत्था हुई। अस्तग ने अपने पास रखे चाकू से मृतक के गले पर वार किया और फिर अपने भाई को मौके पर बुलाकर दोनों ने मिलकर गला घोंटकर आश मौहम्मद की हत्या कर दी।
सबूत मिटाना:
इसके बाद लाश को गन्ने के खेत में ले जाकर चाकू से गला रेत दिया गया।फरार भाई की तलाश जारीमुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अस्तग को रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा।
विधिक कार्रवाई के बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले में फरार चल रहे अस्तग के भाई की तलाश में पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।
🚨 गिरफ्तार आरोपी:नाम: इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र श्री मुमताजपता: ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वारउम्र: 20 वर्ष
👮 खुलासे में शामिल पुलिस टीम:प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट सहित सीआईयू प्रभारी और अन्य कांस्टेबल शामिल थे।




