बच्चा चोरी की आशंका! कलियर में लावारिस बालक मिला, फिर पुलिस ने तुरंत सुलझाई गुत्थी-
अतीक साबरी:-कलियर (हरिद्वार), हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दरगाह परिसर से लावारिस घूमते मिले एक 2 वर्षीय बालक को कलियर पुलिस ने उसके परिजनों से सकुशल मिला दिया। परिजनों ने अपने बच्चे को पाकर पुलिस टीम का हार्दिक आभार जताया।
क्या है मामला:
दिनांक 20/10/2025 को सुबह कलियर पुलिस को दरगाह एरिया में लगभग 2 वर्ष का एक बालक अकेला रोता हुआ घूमता मिला। पुलिस ने बालक के बारे में आस-पास काफी पूछताछ की, लेकिन परिजनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने बालक की सुरक्षा को देखते हुए उसे थाने पर लाया।पुलिस ने की तलाश:बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दरगाह एरिया और नगर पंचायत कलियर में मस्जिदों और मदरसों में अनाऊंसमेंट कराया गया। साथ ही बालक के फ़ोटो को दिखाते हुए पूरे क्षेत्र में तलाश की गई। पुलिस के इन प्रयासों के फलस्वरूप, बालक की माता गुलिस्ता परवीन पत्नी मो. आलम निवासी ग्राम नवाबनगर, थाना टांडा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, अपने परिजन मो. हसन पुत्र वली मो. के साथ थाने पहुँचीं। उन्होंने बालक की पहचान अपने बेटे ‘अरहम’ के रूप में की।कलियर पुलिस द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालक अरहम को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने जताया आभार:
अपने बालक को सकुशल पाकर परिजनों ने कलियर पुलिस टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
पुलिस की हिदायत:
कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा की कलियर क्षेत्र में पूर्व में भी बच्चा चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, इसलिए पुलिस ने सभी मेहमानों और श्रद्धालुओं को हिदायत दी है कि वे भीड़-भाड़ में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें अकेला न छोड़ें।पुलिस टीम में शामिल सदस्य:हेड कांस्टेबल सोनू कुमारहेड कांस्टेबल जमशेद अलीमहिला कांस्टेबल सोफिया अंसारीहोमगार्ड मो. कासिम