बाहदराबाद:-तस्करों के मंसूबे धरे रह गए: इंडिगो कार से हो रही थी हरिद्वार-ज्वालापुर में डिलीवरी, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार-

20251016 151732 COLLAGE
शेयर करें !

बाहदराबाद:-तस्करों के मंसूबे धरे रह गए: इंडिगो कार से हो रही थी हरिद्वार-ज्वालापुर में डिलीवरी, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार-

अतीक साबरी:-चेकिंग देखकर भागा चालक, जांबाज पुलिस टीम ने क्रिस्टल वर्ल्ड के पास फिल्मी स्टाइल में घेरकर किया काबू​बहादराबाद, हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए बहादराबाद पुलिस ने आज सुबह एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसने गोतस्करी के नेटवर्क को हिलाकर रख दिया है।

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा और शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रुड़की-हरिद्वार मार्ग पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की।​मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने देवबंद, उत्तर प्रदेश से आ रही एक संदिग्ध इंडिगो कार (सिल्वर रंग) को रोकने का इशारा किया। लेकिन, तस्करों के मंसूबे खतरनाक थे। चालक ने चेकिंग देखकर कार को पूरी तेजी से हरिद्वार की ओर भगा दिया।​फ़िल्मी अंदाज़ में पीछा:पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए थाना मोबाइल और हाईवे पेट्रोल कार की मदद से कार का तूफानी पीछा किया।

बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए, पुलिस ने आखिरकार क्रिस्टल वर्ल्ड के पास तस्करों को घेरकर रोक लिया। कार सवार दो संदिग्धों को तत्काल प्रभाव से मौके पर ही दबोच लिया गया।​

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के निर्देश पर कार की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से 08 कट्टों में भरा हुआ लगभग 300 किलोग्राम संदिग्ध गोमांस बरामद हुआ।​

चौकी प्रभारी उमेश कुमार और उनकी टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए पूछताछ के आधार पर तीसरे वांछित आरोपी नदीम को भी शांतरसा क्षेत्र से हिरासत में ले लिया।​

तीनों गिरफ्तार आरोपितों को अब माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि एक फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। बहादराबाद पुलिस की इस जांबाजी ने क्षेत्र में होने वाली गोमांस की बड़ी सप्लाई को रोक दिया है, जिसके लिए पुलिस टीम की चारों ओर सराहना हो रही है।