हरिद्वार: सड़क हादसों का कहर जारी, पांचवी मौत से मातम, दो युवा और तीन किशोरों की मौत-

20251015 211046 COLLAGE
शेयर करें !

हरिद्वार: सड़क हादसों का कहर जारी, पांचवी मौत से मातम, दो युवा और तीन किशोरों की मौत-

अतीक साबरी:-हरिद्वार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां हाल ही में हुई घटनाओं में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इन दर्दनाक हादसों ने न सिर्फ परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि जिले में सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देहरादून के कार्तिक ढौंढियाल की मौत ताजा जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी कार्तिक ढौंढियाल की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार्तिक अपनी कार से कोटद्वार की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई।

रुड़की और कलियर में भी मौतें

रुड़की और पिरान कलियर क्षेत्र में भी सड़क हादसों ने कई जिंदगियां छीन ली हैं। रुड़की के कलियर में 16 वर्षीय आलीशान की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वह भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था।

इससे पहले रुड़की के रामपुर इलाके में हुए एक अन्य हादसे में तेलुराम और अमृत की भी मौत हुई थी। ये दोनों दुर्घटनाएं एक ही क्षेत्र में होने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बीटेक छात्र आर्यन वर्मा की कनखल में मौत

हादसों की इस कड़ी में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में बीटेक के छात्र आर्यन वर्मा की भी मौत हुई थी। आर्यन की मौत ने छात्रों और उनके परिजनों को स्तब्ध कर दिया है।

जिले में लगातार हो रही इन मौतों ने पुलिस और प्रशासन के सामने सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की बड़ी चुनौती पेश कर दी है। इन सभी मामलों में पुलिस ने संबंधित वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन इन दुर्घटनाओं में युवाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।