मौत का ‘काल’ बनी उत्तराखंड रोडवेज बस! रामपुर में भीषण हादसा, 3 किशोरों को रौंदा; दो की दर्दनाक मौत-
अतीक साबरी:-रुड़की (उत्तराखंड)। आज, 15 अक्टूबर को रामपुर क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस (UK 07 PA 4471) और एक मोटरसाइकिल (UK 17 C 6295) के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। इस भयानक हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन किशोरों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
घटना और मृतकों का ब्यौरा:
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों घायल लड़कों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दो ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान:अमृत (उम्र 17 वर्ष), पुत्र टिंकू, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, हरिद्वार।तेलूराम उर्फ सूरज (उम्र 16 वर्ष), पुत्र गुलाब सिंह, निवासी सालियर सालापुर, हरिद्वार।गंभीर रूप से घायल तीसरे किशोर सोनी (उम्र 17 वर्ष), पुत्र सुनील, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर को अति गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस का बयान: चालक फरार, तलाश जारी
इस संबंध में गंगनहर कोतवाली के प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि दोनों मृतक लड़कों का पंचायतनामा भरकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है।