हरिद्वार पुलिस की ‘ड्रग्स फ्री’ मुहिम को धार: स्मैक और चरस के साथ दो तस्करों पर गिरी गाज, जेल भेजे गए-

Haridwar Police
शेयर करें !

हरिद्वार पुलिस की ‘ड्रग्स फ्री’ मुहिम को धार: स्मैक और चरस के साथ दो तस्करों पर गिरी गाज, जेल भेजे गए-

अतीक साबरी:-मिशन ड्रग्स फ्री हरिद्वार को सफल बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के अनुपालन में, पथरी और सिडकुल पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में बाइक से तस्करी कर रहे दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।

पथरी पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचापथरी पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान पथरी रेलवे स्टेशन के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त: वसीम पुत्र रहीश (उम्र 28 वर्ष) निवासी कस्बा कलियर, थाना कलियर, हरिद्वार।बरामदगी: 12.40 ग्राम अवैध स्मैक, एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल।पंजीकृत अभियोग: अभियुक्त के खिलाफ थाना पथरी में मु0अ0सं0 581/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिडकुल पुलिस ने चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत कार्रवाई करते हुए, सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त: गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी तेलीवाला, थाना कलियर, हरिद्वार।

बरामदगी: 133.80 ग्राम अवैध चरस और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK 17L- 4577।पंजीकृत अभियोग: अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल में मु0अ0सं0 525/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।