दरगाह साबिर पाक: दानपात्र से पैसा जेब में रखने का आरोप, जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सुपरवाइजर निलंबित-
अतीक साबरी:-पीरान कलियर -दरगाह साबिर पाक प्रबंधन ने दानपात्रों की गिनती के दौरान अनियमितता के आरोप में सुपरवाइजर सिकंदर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 1 अगस्त का है, जब साबरी गेस्ट हाउस में दरगाह के दानपात्रों की गिनती की जा रही थी। इस प्रक्रिया के लिए सुपरवाइजर सिकंदर की ड्यूटी लगाई गई थी। गिनती के दौरान सुपरवाइजर पर यह गंभीर आरोप लगा कि उन्होंने दानपात्रों से कुछ धनराशि निकालकर अपनी जेब में रख ली।
इस घटना के बाद दरगाह प्रबंधन ने सुपरवाइजर सिकंदर से मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।
दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सख्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर सिकंदर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने पुष्टि की कि यह निलंबन अनियमितता के आरोपों के चलते किया गया है। प्रबंधन ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।