दोस्ती पर ‘चाकू’ से वार: 1200 रुपये के लिए ‘जिगरी यार’ बना कातिल-

20251014 163036 COLLAGE
शेयर करें !

दोस्ती पर ‘चाकू’ से वार: 1200 रुपये के लिए ‘जिगरी यार’ बना कातिल–

अतीक साबरी:-​

हरिद्वार/बहादराबाद: दिनांक 12.10.2025 को बहादराबाद क्षेत्र में दोस्त के हाथों दोस्त की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले को हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। बहादराबाद थाना पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा ने अपनी टीम की पीठ थपथपाई।​

थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा का बयान:​

“यह एक अत्यंत दुःखद घटना थी, जहाँ चंद पैसों के मामूली विवाद में दोस्ती का रिश्ता तार-तार हो गया और एक जिगरी दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। हमें जैसे ही सूचना मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार ने तत्काल कार्रवाई और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। हमारी पुलिस टीम ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए, वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से दबोच लिया।

आरोपी से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि 1200/- रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद और मृतक सौरभ द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद, आरोपी रोहित ने आवेश में आकर घर से चाकू लाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

यह कृत्य न सिर्फ कानून की नज़र में जघन्य अपराध है, बल्कि इसने दोस्ती के रिश्ते को भी कलंकित किया है। हरिद्वार पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दिलवाई जाएगी।

हमारी टीम ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए त्वरित गिरफ्तारी कर यह संदेश दिया है कि अपराध करने वाला कोई भी हो, वह कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा। हम मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

“​🔪 मामूली विवाद ने ली जान

​पुलिस के अनुसार, मृतक सौरभ पुत्र राजाराम और आरोपी रोहित पहले साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। वापस आने पर, उनके बीच 1200/- रुपये के लेन-देन को लेकर कहा-सुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई। मृतक सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद अपमानित महसूस कर रहे रोहित ने बदला लेने की नीयत से अपने घर से चाकू लाकर सौरभ पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सौरभ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।​पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस सफल ऑपरेशन में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में व0उप0नि0 नितिन बिष्ट, उप0नि0 अमित नौटियाल समेत पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।