हरिद्वार:-नाबालिग से दुष्कर्म फिर किया ब्लेकमेल, पुलिस ने धर दबोचा इनामी बदमाश

20251010 132225 COLLAGE
शेयर करें !

हरिद्वार:-नाबालिग से दुष्कर्म फिर किया ब्लेकमेल, पुलिस ने धर दबोचा इनामी बदमाश–

अतीक साबरी:-हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले 5000 के इनामी आरोपी विशाल उर्फ फुकरे को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पिछले 1 वर्ष से नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

*आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने दिए थे आदेश*

नाबालिग के पिता की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल आदेश दिए थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

*पुलिस टीम ने कुशलता से की गिरफ्तारी*

थाना बहादराबाद की पुलिस टीम ने CIU हरिद्वार के साथ मिलकर आरोपी विशाल उर्फ फुकरे को सलेमपुर रोड सिडकुल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उ0नि0 अमित नौटियाल, कानि0 वीरेन्द्र चौहान, कानि0 मुकेश नेगी और कानि0 वसीम शामिल थे।