*बहादराबाद पुलिस की बड़ी सफलता: गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद*
Ateeq sabri:-हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में गुमशुदा हुई युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दिनांक 28.09.2025 को वादी मुकदमा मुस्लिम निवासी ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा अपनी पुत्री सलमा उम्र 18 वर्ष का बिना बताए घर से गुमशुदा होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त गुमशुदा सलमा को सकुशल बरामद करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया है।
*थाना अध्यक्ष का बयान*
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा, “गुमशुदा युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। हमारी टीम ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर लिया है और उनके परिजनों को सौंप दिया है।”
*पुलिस टीम*
इस कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस टीम के सदस्य शामिल थे:- अ0उ0नि0 राकेश कुमार- म0कानि0 नेहा डुकलानपुलिस टीम की इस सफलता के लिए उनकी सराहना की जा रही है।