*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नौकरी के झांसे में फंसाकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए नौकरी के झांसे में फंसाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लोकेश कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी जगेता गुज्जर शिव मंदिर थाना नकुड़, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है।आरोपी लोकेश कुमार ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर तथा अपने ऊंची पहुंच का भय दिखाकर उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 319/2025 धारा 69/352/351(2) बीएनएस बनाम लोकेश कुमार पंजीकृत किया गया था।
*पुलिस की कार्रवाई*
भगवानपुर पुलिस द्वारा गठित टीम ने लगातार सुरागरसी एवं मुखबिर तंत्र के सक्रिय होने पर आरोपित लोकेश कुमार को स्टेट बैंक कॉलोनी तिराहा, दिल्ली रोड, सहारनपुर से हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*पुलिस टीम*
इस कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस टीम के सदस्य शामिल थे ¹:- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी, प्रभारी चौकी मंडावर- उ0नि0 शहजाद अली, प्रभारी चौकी कालीनदी- का0 मुकेश नोटियाल- का0 उवैदउल्ला- का0 संजय कुमार
आरोपी लंबे समय से युवतियों को नौकरी का लालच देकर तथा राजनीतिक प्रभाव दिखाकर शारीरिक शोषण कर रहा था। अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।