चोरी की बड़ी वारदात को विफल करने में भगवानपुर पुलिस की सफलता*

IMG 20251002 WA0045
शेयर करें !

*चोरी की बड़ी वारदात को विफल करने में भगवानपुर पुलिस की सफलता*

Ateeq sabri:-भगवानपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में चोरी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने सचिन पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम दिनारपुर आहत थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

*चोरी का सामान बरामद*

गिरफ्तार आरोपी के पास से लगभग 102 टूल्स और 10 से 15 किलो एल्यूमीनियम रोड बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना भगवानपुर में मुकदमा संख्या 333/25 धारा 305 (ए) / 317 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

*आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा*

पुलिस ने बताया कि आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक श्री कुलदीप वर्मा और सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने पुलिस का सहयोग किया।

*पुलिस की तत्परता से बची बड़ी चोरी*

भगवानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी चोरी को रोका जा सका है। पुलिस की तत्परता और सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया गया और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।