*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो माह से लापता बालक को पिता के सुपुर्द किया*
Ateeq sabri:-हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो माह से लापता एक 13 वर्षीय बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया है। बालक को हर की पोड़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था और उसे खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया था।
*बालक की काउंसलिंग और परिजनों की तलाश*
AHTU टीम ने बालक की काउंसलिंग की और उसके बताए गए पते के अनुसार परिजनों की तलाश की। टीम ने कड़ी मेहनत से बालक के परिजनों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। बालक के पिता श्री सोनेलाल ने बताया कि उनका बेटा दो माह से घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चला गया था और उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था।
*बालक की सुपुर्दगी*
आज दिनांक 01/10/25 को AHTU टीम ने बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद समिति ने बालक और उसके पिता की उचित काउंसलिंग की और आवश्यक कार्रवाई के बाद बालक को उसके पिता की सुपुर्दगी में सकुशल सुपुर्द किया।
*पुलिस की मदद*
AHTU टीम ने बालक के पिता के पास किराया न होने के कारण स्वयं से ट्रेन के टिकट दिलाकर उन्हें उनके गंतव्य तक रवाना किया। बच्चे के पिता ने खुशियों को लौटाने पर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया है।
*टीम की भूमिका*
इस कामयाबी में AHTU टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें हे.का. राकेश कुमार, हे.का. बिना गोदियाल, हे.का. विनीता सेमवाल, का. मुकेश कुमार, का. दीपक चंद, का. दीपक डबराल और म.का. शशिबाला शामिल थे।