BHEL Haridwar News रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल लेबर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान मंजू के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम घनश्याम है।
BHEL Haridwar News
शराब पीकर मारपीट करता था पति
पुलिस के अनुसार, घनश्याम भेल में संविदा पर काम करता था और अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी मंजू से मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद घनश्याम ने मंजू के सर पर ब्लंट ऑब्जेक्ट से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस तलाश में जुटी
रानीपुर थाना प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली की पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
घरेलू हिंसा का मामला
यह घटना घरेलू हिंसा का एक और उदाहरण है, जहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।