​Haridwar Viral News रानीपुर में किशोरी से दुष्कर्म कर फूफा ने किया गर्भवती, काफी समय से कर रहा था शोषण

Dehradun Gang Rape Case बस में गैंगरेप दो ड्राइवर, कंडक्टर, कैशियर, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, तीन हरिद्वार के हैं
शेयर करें !


​Haridwar Viral News

Ateek Sabri

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस घिनौने कृत्य का आरोप किशोरी के फूफा पर लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।


​घटना का खुलासा:
रानीपुर की एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि गुरुवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी अचानक बाथरूम में गिर गई। उसे तुरंत उपचार के लिए ज्वालापुर के भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि वह गर्भवती है। इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया।

​Haridwar Viral News


​पीड़िता ने बताया पूरा सच:
जब माँ ने बेटी से इस बारे में पूछताछ की, तो किशोरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके फूफा, ताड़केश्वर निवासी सिडकुल, ने नींद में रहने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया था। किशोरी ने यह भी बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे गर्भपात कराने की कुछ दवाइयां भी खिलाई थीं। फिलहाल, पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

Dehradun Gang Rape Case बस में गैंगरेप दो ड्राइवर, कंडक्टर, कैशियर, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार, तीन हरिद्वार के हैं


​पुलिस ने दर्ज किया मामला:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता की माँ की शिकायत पर आरोपी ताड़केश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
​यह मामला परिवार के भीतर रिश्तों की मर्यादा तार-तार होने का एक दुखद उदाहरण है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।