पीटीए शिक्षकों के वेतन में देरी, नगर निगम ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार

Screenshot 20250920 171458 Chrome
शेयर करें !


​आनंदमई सेवा सदन म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज में पीटीए शिक्षकों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में शिक्षकों की शिकायत के बाद नगर निगम ने स्कूल के प्रधानाचार्य से जवाब-तलब किया है।


​शिक्षिकाओं का आरोप है कि उन्हें वेतन के लिए लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। यह कॉलेज नगर निगम द्वारा प्रबंधित है और उप नगर आयुक्त इसके प्रबंधक हैं।


​शिक्षकों की शिकायत पर उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य को रुका हुआ वेतन तुरंत शिक्षकों के खातों में जमा करने का निर्देश दिया था। हालांकि, प्रधानाचार्य ने नियमों का पालन न करते हुए नकद भुगतान की अनुमति मांगी, जिसे निगम ने अस्वीकार कर दिया।


​नियमों के अनुसार, शिक्षकों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में ही जमा किया जाना है। इसलिए, नगर निगम ने प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश दिया है कि वे तुरंत वेतन खातों में भेजें। साथ ही, यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर नकद भुगतान किया गया तो उसकी पूरी वसूली प्रधानाचार्य से की जाएगी। उप नगर आयुक्त ने पीड़ित शिक्षिकाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा