Dehradun Mussoorie Rail Project उत्तराखण्ड के सीनियर अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों के बीच उत्तराखण्ड में जारी रेल प्रोजेक्टों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें रेलवे द्वारा बताया गया कि देहरादून—मसूरी रेलवे प्रोजेक्ट का सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं डोईवाला से ऋषिकेश के बीच रेलवे बाईपास के लिए जल्द ही वन विभाग और राजाजी की टीमों के साथ सर्वे किया जाएगा।
डोईवाला से जुड़ेगा ऋषिकेश
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने ऋषिकेश–डोईवाला रेलवे बाईपास के लिए राजाजी नेशनल पार्क, रेलवे और डीएफओ की संयुक्त टीम को शीघ्र सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही वाइल्ड लाइफ और फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया प्रारंभ करने को भी कहा। उन्होंने हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य को गति देने हेतु वन, राजस्व और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम से शीघ्र सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डबल लाइन पर काम तेजी से होगा
उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2033 से पहले हरिद्वार–देहरादून रेललाइन का डबल लेन होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए भी पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही रेलवे को कुंभ मेला हेतु ट्रैफिक मैनेजमेंट सर्कुलेशन प्लान शीघ्र तैयार करने और स्टेशनों की फेसलिफ्टिंग में ऋषिकेश व हरिद्वार को शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने रेलवे से कुंभ 2027 की बैठकों के लिए एक मेला अधिकारी नामित करने और राज्य सरकार के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु मैकेनिज्म तैयार करने को कहा। उन्होंने पूरे राज्य के लिए आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मोबिलिटी प्लान तैयार करने पर भी बल दिया।
Dehradun Mussoorie Rail Project
मसूरी देहरादून रेलवे प्रोजक्ट का सर्वे पूरा
डीआरएम संग्रह मौर्य ने जानकारी दी कि देहरादून–मसूरी रेलवे प्रोजेक्ट का प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है और फाइनल लोकेशन सर्वे जल्द शुरू होगा। वहीं सहारनपुर–देहरादून प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे भी गतिमान है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है और प्रोजेक्ट की मंजूरी लंबित है।

 



