हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर
शेयर करें !

हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस हरिद्वार में जन्मी एक और एक्ट्रेस मुंबई में नाम कमा रही है। अब तक कई फिल्मों और सीरियलों में काम कर चुकी सोनिया का जन्म हरिद्वार में हुआ था। उनका सपना आईपीएस बनने का था लेकिन वो पत्रकारिता में आ गई। उन्होंने कई बड़े चैनलों में काम भी किया। इसी बीच उन्होंने सीधे मुंबई का रुख किया और वहां एक्टिंग शुरु कर दी। अब वो एक स्थापित एक्टर बन चुकी है और उनके काम की भी सराहना हो रही है।

इन फिल्मों सीरियलों में किया काम
सोनिया शर्मा का जन्म हरिद्वार में हुआ है और यहां से उनका गहरा लगाव है। हालांकि उनकी परवरिश मेरठ में हुई है और पढाई उन्होंने नोएडा से करने के बाद पत्रकारिता में हाथ आजमाए। सोनिया शर्मा आज टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत लोकप्रिय धारावाहिक वीर शिवाजी (कलर्स चैनल) में ‘साईं’ के किरदार से की। इसके बाद उन्होंने कहानी चंद्रकांता की (सहारा वन), क्राइम पेट्रोल (सोनी), फियर फाइल (जी टीवी), सुपर कॉप्स वर्सेस सुपर विलेन (लाइफ ओके), सीआईडी (सोनी टीवी) और महाबली हनुमान (सोनी टीवी) में ‘नाग माता सूरसा’ जैसे यादगार किरदार निभाए।

हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर
हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस

सोनिया ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई शॉर्ट फिल्म्स और विज्ञापनों में भी काम किया है, जिनमें गृह उद्योग (डीडी किसान), ओएमजी में न्यूज एंकर, नीरजा भानोट में एयर होस्टेज और एक ओडिया फिल्म शामिल हैं। उन्होंने रवीना टंडन के साथ एक टीवीसी में योगा इंस्ट्रक्टर का किरदार भी निभाया। इसके अलावा पहली हिंदी फिल्म ज़िंदगी मुंबई में लीड रोल किया। सब टीवी के शो तेनालीराम में रानी “चिन्नादेवी” की भूमिका निभाई।

आईपीएस बनना चाहती थी
सोनिया शर्मा ने बताया कि उनका सपना आईपीएस ऑफिसर बनने का था। लेकिन, वो सपना पूरी नहीं हो पाया। फिर सोनिया ने पत्रकारिता की ओर रुख किया। सोनिया बताती हैं कि ”मैं अपने परिवार की पहली लड़की हूँ जिसने घर से बाहर निकलकर काम शुरू किया। आईपीएस ऑफिसर तो नहीं बन पाई, लेकिन पत्रकारिता में कदम रखा और महसूस किया कि जो काम एक आईपीएस ऑफिसर नहीं कर सकता, वो मैं एक जर्नलिस्ट के रूप में भी कर सकती हूँ। इसके बाद ज़ी न्यूज और स्टार न्यूज में काम किया, फिर मुंबई आई और यहां न्यूज चैनल में काम करते हुए मेरा रुझान अभिनय और फिल्म मेकिंग की तरफ बढ़ गया।”