IAS Mayur Dixit : दफ्तर में आर्डर—आर्डर खेल रहे थे पालिका के अफसर, नरक बनी थी व्यवसथा, डीएम की फटकार के बाद टूटी नींद

IAS Mayur Dixit DM Haridwar जनता के डीएम: दफ्तर में आर्डर—आर्डर खेल रहे थे पालिका के अफसर, नरक बनी थी व्यवसथा, डीएम की फटकार के बाद टूटी नींद
शेयर करें !

IAS Mayur Dixit DM Haridwar लक्सर के वार्ड नंबर 6 में बीते एक सप्ताह से बनी जलभराव की समस्या को लेकर आखिरकार समाधान की शुरुआत हो गई है। स्थानीय लोगों की गुहार पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सोमवार को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका के जो अफसर शिकायत का समाधान करने के बजाए आर्डर आर्डर खेलने में व्यस्त थे, उनकी नींद डीएम की फटकार के बाद टूटी। आनन—फानन में दफ्तर की कुर्सी छोड पालिका के अफसर जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने डीएम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि समस्या का स्थायी समाधान जरुरी है और जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण किया है, उनको तोड़ा जाना चाहिए।

नरक बनी थी व्यवस्था
बीते एक सप्ताह से वार्ड नंबर 6 के लक्सर पीठ बाजार पुलिया, बारात घर के पीछे की कॉलोनियों, पुलिस चौकी वाली गली, मंदिर वाली गली, पीर के पीछे रेलवे कॉलोनी और बाजार के जर्जर सरकारी भवन के आसपास पानी भरा हुआ था। लंबे समय से रुके पानी के कारण दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ गया था।

IAS Mayur Dixit DM Haridwar

डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर नगर पालिका व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने जलनिकासी कार्य शुरू किया। जेसीबी से नाला खोलकर पानी का बहाव तेज किया गया। प्रशासन का कहना है कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

IAS Mayur Dixit DM Haridwar जनता के डीएम: दफ्तर में आर्डर—आर्डर खेल रहे थे पालिका के अफसर, नरक बनी थी व्यवसथा, डीएम की फटकार के बाद टूटी नींद
IAS Mayur Dixit DM Haridwar जनता के डीएम: दफ्तर में आर्डर—आर्डर खेल रहे थे पालिका के अफसर, नरक बनी थी व्यवसथा, डीएम की फटकार के बाद टूटी नींद

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के त्वरित हस्तक्षेप की सराहना की। निवासी रवि, अंकित, अंकुश, सुभाष आदि ने बताया कि कई दिनों से पानी भरा होने से हालात खराब थे, लेकिन डीएम के आदेश पर कार्रवाई शुरू होने से अब राहत मिलने लगी है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग पानी में कचरा न डालें, ताकि निकासी अवरुद्ध न हो और भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न बने। लोगों को उम्मीद है कि कि बहुत जल्द स्थानीय प्रशासन डीएम के निर्देश पर जल निकासी की एक विस्तृत योजना बनाएगा और जलभराव की इस समस्या का स्थाई समाधान करेगा।