Haridwar Viral News हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गईं। यह घटना हरिद्वार के फेरूपुर क्षेत्र में आयोजित तीज महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान घटी, जहां भारी गर्मी और भीड़ के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में डाक्टरों को बुलाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम में जैसे ही विधायक अनुपमा रावत मंच पर बोल रही थीं, वह अचानक लड़खड़ाने लगीं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर डॉक्टर को भी बुलाया गया।
Haridwar Viral News
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। हालांकि, कुछ देर बाद डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें होश आ गया और फिलहाल उनकी हालत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
विधायक अनुपमा रावत के करीबी नेताओं ने जानकारी दी है कि भारी गर्मी और कार्यक्रम में जुटी भीड़ के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अब आराम करने की हिदायत दी गई है।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें:
- स्थान: फेरूपुर, हरिद्वार ग्रामीण
- अवसर: तीज महोत्सव
- विशिष्ट अतिथि: हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री)
- भीड़: भारी संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक
- विधायक की स्थिति: अब सामान्य, डॉक्टरों की देखरेख में
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विधायक अनुपमा रावत काफी सक्रिय रहती हैं और लगातार जनसंपर्क में बनी रहती हैं। उनके अचानक बेहोश होने की खबर से समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी, लेकिन अब उनकी हालत सामान्य है।

 



