गंगा तट पर होगा दुनिया का सबसे ऊँचा 251 फीट भगवा ध्वज, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के ओम पुल के समीप गंगा घाट पर कांवड़ियों के चरण धोकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भजन संध्या में भाग लिया और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्था पर जिला प्रशासन और नगर निगम हरिद्वार की पीठ थपथपाई। साथी ही कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में अफसरों को निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 251 फीट ऊंचे विश्व के सबसे बड़े भगवा ध्वज के निर्माण की घोषणा की, जिसका शिलान्यास गंगा तट पर किया गया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आने वाले समय में काशी और अयोध्या की तरह और भव्य स्वरूप में नजर आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा केवल आस्था की नहीं बल्कि आत्मिक साधना और सेवा का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1 करोड़ से अधिक कांवड़िये गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
कांवड़ यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा और सुविधा प्रबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार ने इस बार विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इसमें मोबाइल एप, स्वास्थ्य केंद्र, पार्किंग, टिन शेड, विश्राम स्थल, वाटर एम्बुलेंस, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी शामिल हैं। लगभग 300 से अधिक CCTV कैमरे कांवड़ मार्ग पर लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान अनुशासन और मर्यादा का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति विनम्रता और सहनशीलता का प्रतीक है।
संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार विकास के साथ-साथ संस्कृति के संरक्षण पर भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, ऑपरेशन कालनेमि और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ सरकारी स्कूलों में अनिवार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भव्य धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण हो रहा है। चाहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो, अयोध्या में राम मंदिर हो या उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण।
मुख्य अतिथि और गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस भव्य कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता देवी, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मदन कौशिक, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, आईजी राजीव स्वरूप, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
#मुख्यबिंदु
- मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों के पांव धोकर किया स्वागत
- हेलीकॉप्टर से हुई श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
- गंगा तट पर बनेगा 251 फीट ऊँचा भगवा ध्वज
- कांवड़ यात्रा में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
- वाटर एम्बुलेंस, ड्रोन, CCTV कैमरों से निगरानी
- संस्कृति संरक्षण के लिए सरकार के सख्त कदम
- श्रीमद्भागवत गीता का पाठ अब स्कूलों में अनिवार्य