Haridwar Viral News सिर​फिरे युवक ने युवती को जलाने का प्रयास किया, खुद भी गला रेता, हालत गंभीर

Haridwar Viral News सिर​फिरे युवक ने युवती को जलाने का प्रयास किया, खुद भी गला रेता, हालत गंभीर

Haridwar Viral News हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने एक युवती को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। वहीं खुद भी उसने अपना गला रेतकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। वहीं युवती की स्थिति भी नाजुक है। ​पुलिस दोनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

Haridwar Viral News

क्या है पूरा मामला
घटना बुग्गावाला के गांव बुधवाशहीद के यूजी रेस्टोरेंट का बतया जा रहा है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। वहीं उसने खुद का भी गला रेत डाला। शुरुआती जांच में युवती सहारनपुर के नागल की होना बताया जा रहा है। जबकि युवक नई मंडी मुज्जफरनगर का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर है। लड़की सलोनी पुत्री देवदत्त निवासी नागल सहारनपुर की है जबकि लड़का प्रिंस कुमार पुत्र मैनेपल निवासी मेगा खेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का है। लड़के की स्थिति ज्यादा खराब है। लडके ने खुद को भी आग लगाई है।

Haridwar Viral News सिर​फिरे युवक ने युवती को जलाने का प्रयास किया, खुद भी गला रेता, हालत गंभीर
Haridwar Viral News सिर​फिरे युवक ने युवती को जलाने का प्रयास किया, खुद भी गला रेता, हालत गंभीर
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *