Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण

शेयर करें !

Haridwar Viral Video हरिद्वार शुक्रवार देर रात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर रोडिबेलवाला के सामने एक युवती ने जमकर हंगामा काटा। हाईवे पर चल रही गाड़ियों को रोकते हुए राहगीरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इस क्रम में एक गाड़ी को नुकसान भी हुआ। युवती देहरादून की बताई जा रही है।

युवती गुलाबी रंग के सूट में खुलेआम हाईवे पर घूम रही थी और आसपास के लोग उसका वीडियो बना रहे थे।

Haridwar Viral Video

हरिद्वार में हाईवे पर एक युवती ने सरेआम किया हंगामा, हाइवे पर गाड़ियां रोकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Posted by news129.com on Saturday, April 19, 2025

 कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने एक न सुनी कई गाड़ियों को उसने सामने आकर रोका। इस बीच वह एक ऑटो में भी चढ़ गई और बाद में वहां से गुजर रहे एक ट्रैफिक पुलिस करने की स्कूटी को जबरदस्ती रोका और उसे पर बैठकर चली गई।

युवती की पहचान करिश्मा (बदला हुआ नाम) के तौर पर हुई है जो देहरादून की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके कारण उसकी मानसिक दशा ठीक नहीं चल रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *