IMG 20250304 WA0054

हरिद्वार में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शेयर करें !

हरिद्वार में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अतीक साबरी:-

न्यूज129-ब्यूरोहरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्धस्तरीय अभियान में सिडकुल थाना पुलिस और A.N.T.F. टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो नशा तस्करों को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर एएटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिडकुल क्षेत्र के दवा चौक पर घेराबंदी की, जहां स्मैक तस्करी की बड़ी डील होनी थी। जैसे ही दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा। आरोपियों की तलाशी लेने पर 101.39 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान धर्मेंद्र (निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) और शाहिद (निवासी रोशनाबाद, सिडकुल) के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दोनों शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। धर्मेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत 11 से अधिक मुकदमे दर्ज, जो पहले भी नशे के कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है। वही शाहिद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 5 गंभीर मुकदमे दर्ज।————————————-एसएसपी का सख्त संदेश – नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं…!एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस पूरी ताकत से लगी हुई है। ड्रग्स माफियाओं की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।————————————-टीम को मिली बड़ी सफलता, ये पुलिसकर्मी रहे शामिल…A.N.T.F. टीम….1:- निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)2:- उपनिरीक्षक रंजीत तोमर3:-हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, राजवर्धन, सुनील, कांस्टेबल सत्येंद्र————————————-सिडकुल थाना पुलिस….1:- थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी2:- उपनिरीक्षक महीपाल सैनी3:- कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *