IMG 20250303 WA0020

कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,

शेयर करें !

अतीक साबरी

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर जिस्मफरोशी के खिलाफ कलियर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की संयुक्त टीम ने कलियर के एक बड़े होटल मे छापा मारकर देह ब्यापार कर रहे कुल 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 03 नाबालिक को कराया मुक्तगेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार में 05 महिलाओं समेत 04 पुरुष आरोपितो को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार लोगों में एक कथित नेता भी बताया जा रहा है जो हरिद्वार की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है फिलहाल पुलिस उसके राजनीतिक इतिहास का पता लग रही है।

अभियुक्तों के कब्जे से देह व्यापार के लिए लाई गई 03 नाबालिक को भी किया गया रेस्क्यूधर्मनगरी की पवित्रता बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई होगी– एसएसपी हरिद्वार परमेद्र डोभाल द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, निर्देश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्रधिकारी रूड़की महोदय द्वारा भी पिरान कलियर में गेस्ट हाउस होटल की आड़ में देव व्यापार के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में देह व्यापार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान ।

चलाया गया जिसके क्रम में दिनाक 02.03.25 की को सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन टीम व कलियर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा गया जिसके दौरान 5 महिलाएं 04 पुरुष आरोपित को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पोक्सो अधिनियम व BNS के तहत अभियोग मु0अ0स 77 /25 धारा 64.144 bns व धारा 3/5/6/7 देह व्यापार अधिनियम व 17/18 पोक्सो अधिनियम व 64/ 144 बी एन एस में पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही व विवेचना की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

*मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था जिसके विरुद्ध थाना हाज़ा पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है*

*आपराधिक इतिहास मुख्य अभियुक्त मुस्तफा*1.मु0अ0स0 220/17 धारा 3/4/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम2.मु0अ0स0 213/18 धारा 2/3 गुंडा अधि03.मु0अ0स0 58/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम4.मु0अ0स0 176/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम5 मु0अ0स0 302/24 धारा 143/ 144 bns 3/5/7 आ0 देह व्यापार अधिनियम व 17/28 पोक्सो एक्ट*नाम पता अभियुक्त*-1 रवि कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार2 फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार

3 अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार

4 सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गा0बाद*फरार अभियुक्त*

1 मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक)2 आदिल अर्फी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल (गेस्ट हाउस मेनेजर)*नो

ट.04 महिला व 02 पुरुष अभियुक्त अनैतिक देह व्यापार व 01 महिला 04 पुरुष में 02 फरार अभियुक्त 144 बीएनएस( व्यक्तियों का दुर्व्यपार) व 3/4 व 11/17 पोक्सो एक्ट में

गिरफ्तार**बरामदगी*आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि *पुलिस टीम*1 थानाध्यक्ष दिलबर नेगी 2 उ0नि0 मनोज रावत 3 उ0नि0 वीरेंद्र नेगी 4 उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज5 म0उ0नि0 एकता ममगाई6 म0उ0नि0 राखी रावत ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिद्वार)7 हे0का0 जमशेद अली8 हे0का0 सोनू चौधरी9.का0 जितेंद्र सिंह10 का0 इमरान अली11 का0 मुकेश ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)12 म0का0 सरिता राणा13 कास्टेबल चालक नीरज राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *