प्रणव सिंह चैंपियन पर नर्स और डॉक्टर के साथ गाली गलौच करने का आरोप, स्टॉफ नर्स ने दी शिकायत

प्रणव सिंह चैंपियन पर नर्स और डॉक्टर के साथ गाली गलौच करने का आरोप, स्टॉफ नर्स ने दी शिकायत

शेयर करें !

जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज करा रहे खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर अस्पताल स्टॉफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। स्टाफ नर्स ने इस संबंध में शिकायत पीएमएस को सौंप दी है। वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से भी अभद्रता हो रही है। इससे पहले चैंपियन का इलाज कर रही सीनियर महिला डॉक्टर से भी चैंपियन ने अभद्रता की थी। लेकिन बावजूद इसके पूरा अस्पताल प्रबंधन खामोशी साधे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसर चैंपियन के आगे नतमस्तक से दिख रहे हैं। वहीं महिला स्टाफ नर्स ने बताया कि चैंपियन लगातार स्टाफ से अभद्रता कर रहे हैं। मैंने इस संबंध में शिकायत दे दी है। अब आगे अस्पताल प्रबंधन को एक्शन लेना है।

प्रणव सिंह चैंपियन

क्या है पूरा मामला
प्रणव सिंह को उमेश कुमार से विवाद के बाद 27 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार करते हुए जेल भेज दिया था। कुछ दिनों बाद चैंपियन ने खूनी दस्त की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उन्हें रैफर करने के लिए बोला था लेकिन चैंपियन ने मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पेशाब में जलन की शिकायत बताई। डॉक्टरों का पैनल उनका इलाज कर रहा है।

प्रणव सिंह चैंपियन पर नर्स और डॉक्टर के साथ गाली गलौच करने का आरोप, स्टॉफ नर्स ने दी शिकायत
प्रणव सिंह चैंपियन पर नर्स और डॉक्टर के साथ गाली गलौच करने का आरोप, स्टॉफ नर्स ने दी शिकायत

प्रणव सिंह चैंपियन

डॉक्टर तय नहीं कर पा रहे हैं क्या करें
वहीं चैंपियन का इलाज कर रहे डॉक्टरों का पैनल भी असमंजस में हैं। खूनी दस्त, पेशाब में जलन के बाद अब उन्होंने गर्दन में दर्द की शिकायत बताई है जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने उन्हें मेला अस्पताल में एमआरआई की सलाह दी। वहं डॉक्टर ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि चैंपियन स्वस्थ्य है या फिर उन्हें इलाज की जरुरत है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसर चैंपियन के आगे नतमस्तक है जिसके कारण डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ को अभद्रता और गालियों का शिकार होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *