पाकिस्तानी हिंदुओं की ​अस्थियां गंगा में प्रवाहित, कराची के हनुमान मंदिर से लाई गई 400 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां

पाकिस्तानी हिंदुओं की ​अस्थियां गंगा में प्रवाहित, कराची के हनुमान मंदिर से लाई गई 400 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां
शेयर करें !

पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थ्यिां शनिवार को हरिद्वार के कनखल सती घाट पर गंगा में प्रवाहित की गई। ये अस्थियां पाकिस्तान के कराची शहर स्थित शमसान घाट और हनुमान मंदिर से लाई गई थी। यहां से अस्थियां पिछले कई सालों से एकत्र थी।
जिसके बाद श्मशान घाट और पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत ने 400 अस्थि कलश को अटारी बॉर्डर से हिंदुस्तान पहुंचा।

दिल्ली की देवोत्थान सेवा समिति और हरिद्वार की पुण्य सेवा संस्थान के माध्यम से हरिद्वार के सती घाट पर अस्थियों का विसर्जन हुआ। इस दौरान सभी ने मृतकों की मोक्ष की कामना की। पाकिस्तानी हिंदुओं का ये दल साल 2011 और 2016 में भी सैकड़ो अस्थियों को सती घाट पर विसर्जित कर चुका है।

पाकिस्तानी हिंदुओं की ​अस्थियां गंगा में प्रवाहित, कराची के हनुमान मंदिर से लाई गई 400 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां
पाकिस्तानी हिंदुओं की ​अस्थियां गंगा में प्रवाहित, कराची के हनुमान मंदिर से लाई गई 400 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां

पाकिस्तानी हिंदुओं की ​अस्थियां गंगा में प्रवाहित

क्या बोले कराची हनुमान मंदिर के पुजारी
पाकिस्तान के कराची स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी राम नाथ मिश्रा ने बताया कि पिछले कई सालों से अस्थियां एकत्र की जा रही थी। करीब 400 लोगों के अस्थि कलश लेकर यहां लाया गया, क्योंकि सनातन धर्म में गंगा में अस्थियां विसर्जित करने को पुण्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज सभी दिव्यात्माओं को गंगा में अस्थि विसर्जन के साथ ही इस लोक से मुक्ति मिल गई है।