कलियर:-शमशान घाट से अस्थिया चोरी कर भाग रहे तांत्रिक को पकड़ा,तांत्रिक प्रकिर्या मे कर रहा था इस्तेमाल..अतीक साबरी:-पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र में शमशान घाट से मृत व्यक्ति की अस्थियों को चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। चोरी करने वाला व्यक्ति तांत्रिक बताया गया है और उसके पास से तंत्र विद्या करने वाली सामग्री भी बरामद हुई है। मेहवड़ कला निवासी आयुष्मान पराशर ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाना की मृत्यु के बाद बीस फरवरी को उनका अंतिम संस्कार गांव स्थित शमशान घाट में किया था। आज किसी ने उन्हें सूचना दी कि कोई व्यक्ति उनके नाना की चिता पर तंत्र विद्या कर रहा है। वह अपने साथियों के साथ रामकुमार, जयदेव, अमित शर्मा, अनन्त शर्मा, आशू शर्मा, विश्वजीत शर्मा व भूरा आदि के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति उनके के नाना की अस्थियाँ चुराकर स्कूटी से भागने लगा। उन लोगों ने उसे पकड़ा तो उसके बैग में उनके नाना की अस्थियाँ, अगरबत्तीयाँ, दिये,बडी सरॉयी, फूल,एक नारियल, सुपारी पलाशे, दारु के 2 पव्वे एक खाली पव्वा, मीठा पान,मांस का टूकडा लड्डू के 3 डब्बे एक पैकेट में 3 लड्डू, 4 बैंक की पासबुक तेल की डिब्बी, चावल रंगे हुये, सिन्दूर, फिरोज बेगम की पासबुक, 4 से 5 चैक एक शपिंग कॉर्ड तथा कुछ पैसे आदि सामान बरामद हुआ। इसके साथ ही उसकी जेब से एक मोबाइल व आधार कॉर्ड की फोटो कॉपी व मोबाइल में बहुत सी तांत्रिक विद्याओं की फोटो फारर्वड की गयी है, जिससे यह लोगो की तांत्रिक विद्यायें करने के लिये इससे पहले भी इसने मृतक लोगो की अस्थियाँ चुरायी है। जो इसके मोबाइल में पूर्व में किये गये अपराधो की लोगो को विडियो बनाकर भेजी गयी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कारवाई शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया आयुष्मान पराशर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
